India News (इंडिया न्यूज), Maulana Taukir Raza: यूपी से एक और बड़ी खबर सामने आई है जिसमें मौलाना तौकीर रजा खान बुधवार को अजमेर पहुंचे और इसी दौरान उन्होंने भारत सरकार के सामने एक खास मांग रखी। जानकारी के मुताबिक, इस मांग के जरिये उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के मुद्दे को उठाया है। आगे, उन्होंने अजमेर दरगाह विवाद पर भी एक प्रतिक्रिया दी है।
Sambhal Violence Update: विवाद के बीच तुर्क-पठान के आने से बरस पड़े अखिलेश यादव! जानें क्या कुछ कहा
बांग्लादेश जाने की अनुमति मांगी
इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद (आईएमसी) के संस्थापक मौलाना तौकीर रजा खान अजमेर दरगाह विवाद के बाद बुधवार को अजमेर पहुंचे. उन्होंने बांग्लादेश हिंसा को लेकर मुद्दा उठाया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जानबूझकर निशाने पे रखा जा रहा है। दूसरी तरफ, मंदिरों को तोड़कर उनकी श्रद्धा और भक्ति को ठेंस पहुंचाई जा रही है। इसलिए मैं सरकार से उनकी सुरक्षा की मांग करता हूं कि मुझे बांग्लादेश जाने दिया जाए। मैं अपनी टीम के साथ वहां जाना चाहता हूं और वहां के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए काम करना चाहता हूं। इसके साथ ही, मौलाना ने कहा, “बांग्लादेश में स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है, जिसे नियंत्रण में लाना अब जरुरी है। वहां का पूरा का पूरा तख्ता पलट चूका है।
सरकार पर लगाए ये आरोप
मौलाना रजा ने सरकार पर मुसलमानों के खिलाफ युद्ध की घोषणा करने का आरोप इसके बाद उन्होंने सरकार पर मुसलमानों के खिलाफ युद्ध की घोषणा करने का आरोप लगाया और कहा, “भारत में सरकार ने मुसलमानों के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है। अदालतें इस तरह के फैसले दे रही हैं, जैसे सर्च का फैसला या सर्वे का फैसला, यह सब सरकारी दबाव में हो रहा है। अगर अदालतें इस तरह के फैसले देती हैं, तो यह बहुत गंभीर मामला है, क्योंकि अगर भारत में लोगों का न्याय प्रणाली से विश्वास उठ जाता है, तो इसे जंगल राज की स्थिति कहा जा सकता है। इसलिए मैं सुप्रीम कोर्ट से अपील करता हूं कि वह इसका संज्ञान ले और निचली अदालतों द्वारा दिए जा रहे इस तरह के सभी फैसलों पर तुरंत रोक लगाई जाए।”
Cholesterol को नसों से उखाड़ बाहर फेंकेगा ये देसी मसाला, जमी गंदगी का जड़ से कर देगा सफाया