इंडिया न्यूज़ : गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को यूपी पुलिस प्रयागराज ला रही है। इस बीच खबर ये आ रही है कि पुलिस का काफिला राजस्थान में डूंगरपुर के रास्ते पर रुक गया है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार अतीक की गाड़ी के साथ चल रही दूसरी बड़ी वैन के क्लच में दिक्कत आ गई है। जिस गाड़ी में तकनीकी खराबी आई है उसे ठीक करवाया जा रहा है।
बिछीवाड़ा पुलिस थाने में रुकी अतीक की गाड़ी
सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, अतीक की गाड़ी को बिछीवाड़ा पुलिस थाने में रोका गया है।अब दूसरी गाड़ी आने के बाद ही पूरा काफिला आगे बढ़ेगा। सूत्रों के अनुसार अतीक अहमद को इस बार काफी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया जा रहा है। बता दें, जिस गाड़ी में अतीक को लाया जा रहा है उस पुलिस वैन में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।
बायोमैट्रिक लॉक वाली वैन में है अतीक
मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक को बायोमैट्रिक लॉक वाली पुलिस वैन में रखा में रखा गया है। जिसका एक्सेस कुछ ही पुलिसकर्मियों के पास है। खबर यह भी है कि पुलिसकर्मियों को बॉडी कैमरा पहनाया गया है। कई जवान बुलेटप्रूफ पहनकर मुस्तैद हैं।