India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Today: यूपी में अगले 24 घंटों के दौरान मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो मई का महीना फिर यूपी के लोगों को बारिश से भिगोएगा। भारतीय मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक 29 मई से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में न सिर्फ काले बादल छाएंगे बल्कि गरज-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। मौसम की यह स्थिति दो से तीन दिनों तक बनी रहेगी। मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। बांदा और उरई में तापमान 42℃ के पार पहुंच गया है
तेज बारिश के आसार
इस दौरान दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
इन इलाकों का बदलेगा मौसम
इसके साथ ही बांदा, फ़तेहपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, बागपत, शाहजहाँपुर, संभल, बदायूँ, जालौन, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली और अमेठी में भी 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएँ चल सकती हैं।