इंडिया न्यूज, कानपुर:
Sculptures Found in Bilhaur temple of Kanpur कानपुर के बिल्हौर के गूजेपुर रोड पर स्थित मंदिर में में देवी देवताओं की मूर्तियां टूटी देख सोमवार सुबह पूजा करने गए लोगों में तनाव व्याप्त हो गया। जानकारी पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। माना जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने इस काम को माहौल बिगाड़ने के लिए किया है। जानकारी मिलने पर पहुंचे सीओ व तहसीलदार ने लोगों को नई मूर्तियां स्थापित कराने का आश्वासन देकर शांत कराया।
Sculptures Found in Bilhaur temple of Kanpur सुबह पूजा करने जाने पर खंडित मिली मूर्तियां
अरौल रेलवे स्टेशन के पास गूजेपुर रोड पर दुर्गा मां का मंदिर स्थित है। आसपास के लोगों ने बताया कि मंदिर के गेट में ताला नहीं पड़ता है। सोमवार सुबह पास में रहने वाले विनोद कटियार मंदिर में पूजा करने गए तो बजरंगबली की मूर्ति का दाहिना हाथ टूटा व पास में रखी दुर्गा मां की छोटी मूर्ति खंडित देखकर आसपास के लोगों को जानकारी दी।
Sculptures found in Bilhaur temple of Kanpur क्षेत्र में फैल गया तनाव
मंदिर की मूर्तियां टूटी होने की जानकारी पर क्षेत्र में तनाव फैल गया। इस दौरान आसपास के लोग और महिला सपा नेता रचना सिंह भी मौके पर पहुंच गई और मूर्ति तोड़ने वाले को गिरफ्तार करने व नई मूर्तियां स्थापित कराने की मांग कर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी पर सीओ राजेश कुमार तहसीलदार लक्ष्मीनारायण बाजपेई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने नई मूर्ति स्थापित कराने का आश्वासन देकर वहां मौजूद लोगों को शांत कराया।
Sculptures Found in Bilhaur temple of Kanpur नई मूर्तियां विधि विधान से होगी स्थापित
सीओ राजेश कुमार ने बताया की सोमवार सुबह पांच बजे कमर में घंटियां बांधे किसी मानसिक मंदित के मंदिर के अंदर जाने की जानकारी हुई है हो सकता है उसने ही मूर्तियां खंडित कर दीं हो। नई मूर्तियां मंगाई गई हैं, उनके आते ही विधि-विधान से मूर्तियों की स्थापना करा दी जाएगी।
Connect With Us : Twitter Facebook