India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से आतंकी लेजर मसीह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। आतंकी लेजर मसीह बसंत पंचमी के दिन लखनऊ से कौशांबी पहुंचा था। वह कुंभ जाने की पूरी कोशिश में था, लेकिन भारी सुरक्षा के चलते वह कुंभ नहीं पहुंच पाया। उसने माघी पूर्णिमा पर कुंभ में बम विस्फोट करने की पूरी तैयारी की थी। फिर उसने संदीपन घाट से गंगा के रास्ते नाव से कुंभ में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन उसके पास नाविकों को किराया देने के लिए पैसे नहीं थे।

संभल मस्जिद मामले में HC का बड़ा फैसला, इन शर्तों पर कोर्ट ने दी रंगाई-पुताई की मंजूरी

अब वह पैसों का इंतजार कर रहा था, लेकिन उससे पहले ही UP STF और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान गुरुवार तड़के कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढ़ा मोड़ से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से गोला-बारूद और बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने उससे पूछताछ की है। बता दें कि पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि उसने महाकुंभ जाने के लिए किस नाविक से संपर्क किया था या फिर वह कोई नई थ्योरी बता रहा है।

म्यांमार में फंसे 21 लोगों ने सुनाई दर्दनाक आपबीती… लड़कियों के साथ होती थी ये बर्बरता, ऊंघने पर नोचे जाते थे बाल, 18 घंटे करवाते थे काम

यह मिशनरी संदेह के घेरे में

आपको बता दें कि बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद होने के बाद जब सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया तो पता चला कि ईसाई धर्म अपनाने के बाद उसे वर्ल्ड विजन इंटरनेशनल की ओर से आर्थिक मदद दी जा रही थी। वर्ल्ड विजन इंटरनेशनल कई देशों में ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करता है। वर्ल्ड विजन कनेक्शन सामने आने के बाद अब यूपी एटीएस एजेंट की तलाश में कौशांबी से लेकर लखनऊ और पीलीभीत तक छापेमारी कर रही है। आतंकी को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेने की तैयारी चल रही है, ताकि पुलिस उसके मददगारों और पनाह देने वालों तक पहुंच सके।