India News (इंडिया न्यूज़), Uttar Pradesh, एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मिरहची क्षेत्र के गांव जिन्हैरा में बृहस्पतिवार को एक मकान निर्माण के लिए नींव की खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान मिट्टी में दबी तालाबंद तिजोरी निकली। पूरे (Tejori found in Uttar Pradesh Etah) इलाकों में हला मच गया की खजाना मिला, खजाना मिला। स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच तिजोरी को अपने कब्जे में ले लिया।
- लोगों में हल्ला मचा
- पीएम आवास योजना के तहत निर्माण
- तिजोरी की चाबी वृद्ध महिला के पास
जिन्हैरा निवासी भूप्रकाश माहेश्वरी के मकान की नींव की खुदाई के दौरान तिजोरी निकली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मकान मालिक जमींदार रहे हैं। जिन पर करीब 150 बीघा जमीन थी। जिन्होंने सरस्वती शिुश मंदिर को 20 बीघा एवं करीब 80 बीघा जमीन राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के लिए दान दे दिया। अभी परिवार संकट से जूझ रहा है।
तिजोरी में जमीन के कागज
इस घर का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किया जा रहा है। तिजोरी को देर शाम तक खोला नहीं जा सका। तिजोरी की चाबी मकान स्वामी भूप्रकाश की 80 वर्षीय मां कुसमा देवी के पास है। उन्होंने बताया कि तिजोरी में हमारे जेवरात एवं जमीन के कुछ कगजात रखे हुए थे। मकान खंडहर होने के कारण रखने की व्यवस्था नहीं थी, इसलिए तिजोरी को जमीन से नहीं निकाला।
यह भी पढ़े-
- कुपवाड़ा मुठभेड़ में 5 विदेशी आतंकवादी ढे़र, सर्च ऑपरेशन जारी
- मिजोरम में उड़ने वाली छिपकली की नयी प्रजाति का पता चला