India News (इंडिया न्यूज),Thar Fire in Noida: नोएडा के लेबर चौक के पास एक चलती थार (Thar) कार में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में ड्राइवर ने सतर्कता और फुर्ती दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली।

इंजन से निकलने लगी आग की लपटें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सड़क पर तेज रफ्तार से चल रही थी तभी उसमें अचानक धुआं उठने लगा। जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता, इंजन से आग की लपटें निकलने लगीं। आग तेजी से फैलने पर ड्राइवर ने गाड़ी रोककर बाहर छलांग लगा दी। देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई और वहां मौजूद लोग डर के मारे दूर हट गए। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

मिल्कीपुर उपचुनाव: 414 बूथों पर हो रहे मतदान, भाजपा-सपा में कड़ा मुकाबला

शॉर्ट सर्किट या फ्यूल लीकेज की आशंका जताई

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या फ्यूल लीकेज की आशंका जताई जा रही है, हालांकि सही कारणों का पता विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन कार को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दिल्ली में मतदान शुरू, क्या AAP लगाएगी हैट्रिक या BJP-कांग्रेस पलटेंगे खेल? 8 फरवरी को घोषित होंगे नतीजे