India News(इंडिया न्यूज़) UP News: भारत में रैलयात्राओं से घटनाए होना आम बात है ऐसा ही एक मामला दिल्ली से रांची जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस है, जैसे ही ट्रेन कानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंची तो अचानक से लोगों की भीड़ उसमें चढ़ने के लिए दौड़ पड़ी। ट्रेन में चढ़ने की भगदड़ से संजू यादव नाम का यात्री भी भीड़ में मौजूद था। ट्रैन में चढ़ते वक़्त प्लेटफार्म के बिच में जा गिरा, जिससे उसके दोनों पैर कट कर अलग हो गए। अफरा-तफरी में घायल सोनू को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी बताई जा रही है। अब को सुचना देदी गई है।
जाने पूरा मामला
बुधवार देर रात दिल्ली से रांची जा रही राजधानी एक्सप्रेस जैसे ही कानपूर रेलवे स्टेशन के पलटफोर्म नंबर 5 पर पहुंची तो अचानक से लोगों की भीड़ उसमे चढ़ने कि कोशिश करने लगी जिस बिच पीड़ित सोनू भी ट्रैन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इस धक्कामुक्की में वो प्लेटफार्म के बिच जा गिरा, जिससे उसके दोनों पैर कटकर अलग हो गए।
छात्र परीक्षा देकर घर वापस जा रहा था
चीख-छिलने की आवाज सुन RPF मोके पर पहुंची और लड़के को बहार निकला। फिर उसे स्ट्रेचर पर लिटाकर उसे सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। पुलिस की जानकारी के मुताबिक सोनू प्रयागराज से परीक्षा देकर घर वापस जा रहा था। तभी कानपूर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान उसके साथ दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। सुचना पाते ही परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुंच गए।
परिवार का बुरा हाल
मौजूदा लोगो ने बताया, प्लेटफार्म पर काफी भीड़ थी। जैसे ही ट्रेन आई लोगो में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी। इस बीच युवक भी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में निचे जा गिरा और तभी ट्रेन भी आगे बढ़ गई जिस कारण लड़के के दोनों पैर कट के अलग हो गए। वहां खड़े लोगो ने चिल्लाना शुरू किया तब ट्रेन रुकी।
जोड़ों में जमा Uric Acid को तोड़कर बाहर निकाल फेकेगी ये एक चीज, इन 6 बीमारियो का भी होगा शरीर से सफाया