India News (इंडिया न्यूज), Auto Driver News: ऑटो चालकों की मनमानी और अपराध पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की गई है। दरअसल, कासना कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत पुलिस ने ऑटो पर कोड नंबर लगाने के आदेश जारी किए हैं। ऐसा इसलिऐ किया गया है क्यूंकि चालक की पहचान करना आसान हो और किसी भी तरह का अपराध होने से बच सके। इस कदम से न सिर्फ यातायात में सुधार होगा बल्कि अपराध के मामलों में भी कमी आएगी।

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में फिर होगी झमाझम बारिश, आंधी-तूफान के साथ बादलों की एंट्री, गाजियाबाद से लेकर गुड़गांव तक मौसम हुआ कूल-कूल

जारी किया जाएगा कोड नंबर

पुलिस अब कोड नंबर के जरिए आसानी से ऑटो चालक का पता लगा सकेगी। कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला के मुताबिक, अब कोतवाली क्षेत्र में चलने वाले हर ऑटो चालक का डेटा पुलिस के पास होगा। इस व्यवस्था से पीड़ित यात्रियों को भी मदद मिलेगी, क्योंकि वे ऑटो कोड नंबर के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। अगर किसी यात्री का सामान ऑटो में छूट जाता है या ऑटो चालक उसे परेशान करता है, तो वह तुरंत पुलिस को ऑटो का कोड नंबर बता सकेगा। इससे पुलिस संबंधित ऑटो चालक का पता लगाने के साथ यात्री की मदद कर सकेगी।

ऑटो चालकों का पहुंचेगा डेटा

हर ऑटो पर एक कोड नंबर दिया जा रहा है और इस कोड के हिसाब से ऑटो चालक का डेटा थाने के कंप्यूटर में फीड किया जाएगा। जैसे ही पुलिस ऑटो पर दिए गए कोड नंबर को कंप्यूटर में डालेगी, चालक का पूरा डेटा सामने आ जाएगा। इससे पुलिस को ऑटो चालक तक पहुंचने में आसानी होगी। शहर में एक्टिव सिटीजन टीम ने करीब 12 साल पहले इस तरह का अभियान शुरू किया था। ग्रेटर नोएडा में चलने वाले हर ऑटो पर एक कोड नंबर जारी किया गया था। इस अभियान के तहत ऑटो चालक का डेटा रजिस्टर में दर्ज किया गया और यह काफी हद तक सफल भी रहा।

Video:’मराठी बोलो वरना पैसे नहीं देंगे…’ पिज्जा डिलीवरी एजेंट के हिंदी में बोलने पर भड़के दंपत्ति, जमकर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा