India News(इंडिया न्यूज),Brijbhushan sharan singh: पूरे देश में सनातन बोर्ड को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच सनातन बोर्ड की मांग तेज होती दिख रही है। वाराणसी में प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर कथा के दौरान सनातन बोर्ड का समर्थन करते नजर आ रहे हैं, इसके साथ ही मंच पर पहुंच रहे बड़े नेता भी सनातन बोर्ड के समर्थन में हैं। वाराणसी में बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी सनातन बोर्ड का पुरजोर समर्थन किया है।
सुलझ गया महाराष्ट्र का महासंग्राम? महायुति गठबंधन में बन गई बात, अब शिंदे लगाएंगे अंतिम मुहर
देश में जरूर बनना चाहिए सनातन बोर्ड
मंगलवार को काशी पहुंचे भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सनातन बोर्ड के गठन की मांग का समर्थन किया। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं सनातन बोर्ड के गठन का समर्थन करता हूं, देश में सनातन बोर्ड जरूर बनना चाहिए। वहीं संभल की घटना को लेकर संसद न चलने पर उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसद हंगामा कर संसद नहीं चलने दे रहे हैं। वे भाजपा पर संसद न चलने देने का आरोप लगाते हैं। संसद चलनी चाहिए, क्योंकि चर्चा से ही समाधान निकल सकता है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह
बांग्लादेश में लगातार हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमले और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को लेकर काफी गंभीर है और दुनिया एक तरह से भारत के साथ खड़ी है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का सिलसिला जल्द ही थम जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कुश्ती महासंघ को लेकर कहा कि पहले जो भी विवाद चल रहे थे, वे खत्म हो गए हैं। अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में कुश्ती बहुत अच्छे से चल रही है।