India News (इंडिया न्यूज),BJP Worker Murder: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 50 साल के भाजपा कार्यकर्ता की हत्या से हर तरफ सनसनी फैल गई है। वहीँ हत्यारों ने चाकू से गर्दन रेतकर बुजुर्ग कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को गन्ने के खेत में गन्नों के पत्तों से ढक काट छिपा दिया। बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्येकर्ता 2 दिन से लापता था। दरअसल एक चरवाहा जानवर चराने खेतों में पहुंचा इस दौरान उसने शव देखा। जिसके बाद शव की हालत देख उसकी चीख निकल गई। वहीँ इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गन्ने के पत्तों से ढका शव बरामद किया और उसकी पहचान कर परिजनों को इस बात की सूचना दी।
जम्मू कश्मीर के त्राल में शुरू हुआ एनकाउंटर, सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को घेरा
इस हाल में मिला शव
जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस तक पहुंची वैसे ही घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। वहीँ इस दौरान टीम को शव से थोड़ी दूरी पर एक चिलम भी बरामद हुआ। वहीँ मृतक की पहचान हरदोई जिले के शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के अल्लाहपुर गांव निवासी रामपाल के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक रामपाल दो दिन पहले अपनी बेटी के लिए लड़का देखने के लिए घर से निकला था। दो दिन तक जब वो वापस अपने घर नहीं आया तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। वहीँ रामपाल का शव देख परिवार में भी हड़कंप मच गया।
BJP कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या
बताया जा रहा है कि जिस शख्स की निर्मम हत्या की गई है वो एक बीजेपी कार्यकर्ता है। उनका शव कौहरिया गांव के निकट गन्ने के खेत में मिला। बताया जा रहा है कि खून से सने शव को गन्ने की पत्तियों के नीचे ढका हुआ था। इसकी सूचना बकरी चराने वाले चरवाहों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद शाहबाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त रामपाल के रूप में करते हुए, उनके परिजनों को को सूचना दी. फॉरेंसिक टीम ने घटना से कुछ दूरी पर खेत की मेड़ पर गांजा और चिलम बरामद किया है। बताया जा है कि ये पुरानी रंजिश का मामला है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।