India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav: जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर हर तरफ बवाल हुआ है, बीजेपी ने ये फैसला लेने के बाद विपक्ष में खलबली मचा दी है। इस दौरान अखिलेश यादव भी बौखलाए हुए हैं और इसे लेकर बयानबाजी कर चुके हैं। वहीँ अब उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अखिलेश यादव की बोलती बंद कर दी। इस दौरान उन्होंने सपा नेता की तुलना ‘मुर्गे’ से की है। दरअसल अखिलेश यादव द्वारा जाति जनगणना को पीडीए की जीत बताए जाने पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुर्गे को लगता है कि अगर वो नहीं बोलेगा तो सुबह नहीं होगी। इतना ही नहीं मंत्री ने ये भी कहा कि अखिलेश को यादव ‘पिसान पोत भंडारी’ नाम की बीमारी है।
इस कार्यक्रम में साधा निशाना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नगर निगम आयुक्त सामुदायिक भवन में आयोजित ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ कार्यक्रम में मंत्री एके शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आभार भी जताया। दरअसल साल 2023 में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए एक समिति बनाई गई थी, जिसकी अध्यक्षता दोनों ने की और इसे पारित कराने का काम किया। मऊ जिले में भाजपा युवा मोर्चा के साथियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज इस पर चर्चा की गई।
अखिलेश यादव को बोला मुर्गा
इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंनेअखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान योगी के मंत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि जातिगत जनगणना अखिलेश यादव की पीडीए पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की वजह से हुई है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अखिलेश यादव को लगता है कि सरकार डर के मारे जातिगत जनगणना करा रही है। अखिलेश यादव पर जबरदस्त हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मुर्गे को लगता है कि अगर वो नहीं बोलेगा तो सुबह नहीं होगी। अखिलेश यादव जैसे लोग भी मुर्गे जैसे ही हैं।