India News (इंडिया न्यूज),Auraiya News:बच्चों की परवरिश में घर वालो का बहुत बड़ा योगदान होता है। सामाजिक संबंधों के ताने-बाने में बाबा जी का दुलार, मां की ममता और चाचा के लाड़ से बच्चों का बचपन निखरता है, लेकिन बिधूना में नाबालिग से हुई दुष्कर्म की घटना ने संबंधों की मर्यादा तोड़ दी। आपको बता दें किआरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। यह खबर मन व्यथित करने वाली रही।

लगातार शोषण कर रहे थे

आपको बता दें कि 12 साल की नाबालिग गर्भ से हो गई। इसके लिए घर वालो पर आरोप है। बाबा, पापा और चाचा ने ही नाबालिग को हवस का शिकार बना लिया। लगातार शोषण कर रहे थे। परिवार के संबंधों की मर्यादा टूटी। हैवानियत की सारी हदें भी पार हो गई। पढ़ने, लिखने और खेलने वाले दिनों में मासूम बार-बार दुष्कर्म की हैवानियत से गुजर रही थी।

असहनीय पीढ़ा से गुजरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलम यह रहा कि पीड़िता की सिसकियां घर आंगन से बाहर तक नहीं पहुंच रही थीं। गनीमत रही कि किसी तरह नाबालिग मौसी के पास गई। दूसरी मां के तौर मौसी का हृदय कांपा तो हैवान घर वालो की करतूत उजागर हुई। कोतवाली पूरा मामला गया। अब परत दर परत इस हैवानियत का खुलासा होगा। आरोपियों पर शिकंजा कसा जाएगा। लेकिन इस सब के बीच 1 मासूम बचपन की असहनीय पीढ़ा से गुजरी।

रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया

औरैया जिले में अपनी मौसी के साथ गुरुवार शाम बिधूना कोतवाली पहुंची 12 साल किशोरी ने अपने बाबा, पिता और चाचा पर दुष्कर्म का बड़ा आरोप लगाते हुए तहरीर दी। उसने 2 महीने की गर्भवती होने की भी बात बोली। इस पर हरकत में आई पुलिस ने किशोरी से तहरीर लेकर पूछताछ शुरू की।

फर्जीवाड़े का खुलासा:TMC सांसद अभिषेक बनर्जी के नाम पर 5 लाख की ठगी की कोशिश