India News (इंडिया न्यूज),UP News:  जालौन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक फायरमैन पुलिसकर्मी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब उसके सहकर्मियों ने उसका शव लटकता देखा तो महकमे में हड़कंप मच गया।

क्या है पूरा मामला

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे जहां जांच पड़ताल के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर वह भी मौके पर पहुंच गए। मृतक फायरमैन के परिजनों को भी सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है। जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र स्थित फायर स्टेशन पर बुधवार की सुबह हड़कंप मच गया। स्टेशन पर तैनात फायरमैन राजेश बाबू 55 वर्ष दिबियापुर औरैया के तनती कोच फायर स्टेशन पर थे। 1 वर्ष पूर्व उनकी मौत हो गई थी।

जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक,  वह रात में फायर स्टेशन के ऊपर बनी बैरक में सोने चले गए थे। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे जहां परिजनों को बुलाया गया। फोरेंसिक टीम ने गेट का ताला तोड़कर अंदर से दरवाजा खोलकर जांच की और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि पिता अपने बेटे से परेशान था, इसलिए उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

एक ओर पवित्र संगम में डुबकी, दूसरी और 2 लाख का चमड़े का बैग! दोगलापन देख बाल संत पर भड़के लोग, बंद हुआ इंस्टाग्राम अकाउंट