India News (इंडिया न्यूज),Varanasi: रामकटोरा के होटल एसवी ग्रैंड की तीसरी मंजिल से बृहस्पतिवार शाम को 1 युवती ने छलांग लगा दी। सिर, रीढ़ की हड्डी और कमर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसे BHU ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया है। डॉक्टरों ने युवती की हालत काफी नाजुक बताई है। युवती के साथ कमरे में ठहरा दोस्त चेतगंज थाने की पुलिस की हिरासत में है। छलांग लगाने से पहले युवती का विवाद उसके दोस्त से मोबाइल पर बातचीत को लेकर हुआ था।

कमरे की बुकिंग बढ़ाते रहे

आपको बता दें कि बांदा की रहने वाली प्रियंका कुमारी (22) झारखंड के धनबाद के बबेरू में घर वालो के साथ रहती है। धनबाद के ही इमामबाड़ा भट्ट मोहल्ले का फुरकान (23) है। प्रियंका और फुरकान 13 दिसंबर को होटल एसवी ग्रैंड में तीसरी मंजिल पर कमरा नंबर 309 में ठहरे। ट्रेन का टिकट कंफर्म नहीं होने की बात बोलकर दोनों कमरे की बुकिंग बढ़ाते रहे।

ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया

बृहस्पतिवार की शाम 5 बजे कमरे में ही फुरकान की मोबाइल फोन पर बातचीत को लेकर प्रियंका से कहासुनी हुई। इसके बाद कमरे की खिड़की से प्रियंका ने नीचे छलांग मार दी। वह होटल की बाउंड्री वाॅल पर और फिर जमीन पर गिरी। आनन-फानन होटल प्रबंधन ने चेतगंज थाने की पुलिस को जानकारी दी। पुलिस प्रियंका को लेकर मंडलीय अस्पताल गई। डॉक्टर ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज की FIR, इन धाराओं में केस हुआ दाखिल