पत्नी ने कबूला गुनाह

India News(इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के देवरिया जिले में हुई एक सनसनीखेज हत्या के पीछे की सच्चाई ने सबको चौंका दिया है। कपरवार गांव में एक हफ्ते पहले हुई सुनील प्रसाद की हत्या के मामले में उनकी पत्नी बबली ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसे सुन सभी दंग रह गए। बबली ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने अपने पति की हत्या अपने भाई अमरजीत और पिता रमाकांत की मदद से की।

सुनील से नहीं हो रहे थे बच्चे

बबली ने पुलिस को बताया कि उसे अपने पति सुनील से कोई लगाव नहीं था। बबली ने बोला की सुनील से बच्चे भी नहीं हो रहे थे और बबली किसी और के साथ रहना चाहती थी लेकिन सुनील ने इस रिश्ते को खत्म करने से मना कर दिया आखिर में परेशान होकर उसने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया।

Bihar Politics: ” जंगल राज नहीं देखा “, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का लालू यादव पर बड़ा जुबानी हमला

हत्या की रात का खौफनाक मंजर

बता दें की 16 दिसंबर की रात सुनील प्रसाद को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई उसका शव कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। सुनील के सिर, चेहरे और पीठ पर कई चाकू के निशान थे और इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया इसके बाद पुलिस ने मृतक के भाई विनोद की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शक के घेरे में आए अमरजीत और अन्य संदिग्धों से पूछताछ के दौरान बबली का गुनाह उजागर हुआ और बबली, उसका भाई अमरजीत और पिता रमाकांत अब पुलिस की हिरासत में हैं।