India News (इंडिया न्यूज)Kumar Vishwas: कवि कुमार विश्वास अपने एक बयान की वजह से फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने विदेशी आक्रांता तैमूर लंगड़े का नाम लिए बिना करीना कपूर और सैफ अली खान पर निशाना साधा है। हालांकि उन्होंने करीना और सैफ का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से साफ है कि वो किस संदर्भ में और किस बात को लेकर ये बातें कह रहे हैं।
31 दिसंबर को यूपी के मुरादाबाद में आयोजित कवि-सम्मेलन में बोलते हुए कुमार विश्वास ने कहा- ‘मैं जानता हूं कि कुछ लोग यहां रिकॉर्डिंग करने के लिए बैठे हैं। लेकिन मैं फिर से कह दूं कि मायानगरी में बैठे लोगों को समझना होगा कि देश क्या चाहता है? अब ये नहीं चलेगा। कि आप हमसे लोकप्रियता छीन लेंगे…हम पैसा देंगे…हम टिकट खरीदेंगे…हम हीरोइन बनाएंगे…हम हीरो बनाएंगे…और आपकी तीसरी शादी से पैदा हुए बच्चे का नाम किसी बाहर से आने वाले आक्रांता के नाम पर रखेंगे, ये नहीं चलेगा। इतने नाम हैं दोस्त…आप कुछ भी नाम रख सकते थे।’
‘…हिम्मत है तो सीने पर गोली मारो’; योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने खोला मोर्चा
मायानगरी पर फिर फायर हुए कुमार विश्वास
कवि कुमार विश्वास ने आगे कहा- ‘इतने नाम हैं, कुछ भी रख लेते… रिजवान… उस्मान… यूनुस… कोई अपने स्वामी के नाम पर… आपको एक ही नाम मिला। बदतमीज आदमी… लंगड़ा आदमी जिसने भारत में आकर यहां की मां-बहनों का बलात्कार किया… उस बदमाश से आपने इस प्यारे बच्चे का नाम रखवाया। और अगर आप उसे हीरो बना देंगे तो उसे विलेन भी नहीं बनने देंगे। ध्यान रखिए। ये भारत जाग चुका है। ये नया भारत है।’ गौरतलब है कि जब करीना और सैफ ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा था तो इस पर काफी विवाद हुआ था।
ये लोग मुझे 21 तारीख से ही धमका रहे हैं- कुमार विश्वास कुमार
विश्वास ने आगे कहा- ‘न मुझे आपका पद्मश्री चाहिए… न मुझे आपकी राज्यसभा चाहिए… न मुझे आपकी विधान परिषद चाहिए… न मुझे आपकी सरकारों का अनुदान चाहिए। आप इसे अपने घर में रखकर चाटिए…यह हमारे लिए अच्छा है, अगर हम एक लाइन गाएंगे तो लाखों लोग इसे गुनगुनाएंगे। और आप हमें रोक नहीं सकते क्योंकि हम आपके लिए नहीं, बल्कि अपने लिए गाएंगे। पिछली 21 तारीख से वे मुझे टेलीविजन और ट्विटर पर धमका रहे हैं…बड़ी पार्टियों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं कि कुमार विश्वास यह कह रहे हैं।
मैं उन सभी से कहता हूं- आप आवाज, लय और ताल छीन सकते हैं…मैं पूरे दिल से भैरव गाऊंगा। अगर हम भी नहीं बोलेंगे, तो हम अपना मुंह कैसे दिखाएंगे।’ गौरतलब है कि 21 दिसंबर को कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए सोनाक्षी सिन्हा पर बयान दिया था…इसके बाद यह विवाद हुआ। इससे पहले बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना सोनाक्षी पर बयान देकर सुर्खियों में आ गए थे।
सोनाक्षी सिन्हा पर बयान देकर विवादों में आए थे कुमार विश्वास
इससे पहले कुमार विश्वास बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर बयान देकर विवादों में आ गए थे। उन्होंने बिना उनका नाम लिए कहा था- ‘अपने बच्चों को रामायण पढ़ाओ, वरना ऐसा हो सकता है कि आपके घर का नाम रामायण तो हो, लेकिन आपके घर की लक्ष्मी को कोई और अपने साथ ले जाए।’ सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा से जोड़कर देखा जाने लगा, जिसके बाद पक्ष और विपक्ष में बयानों की झड़ी लग गई।