India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh Fire News: प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज आग लग गई। मेला क्षेत्र में दूर-दूर तक धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। आग की लपटें फैलती नजर आईं। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। वह खुद मौके पर पहुंचे ।
वहीँ, घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों का इस घटना को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। महाकुम्भ में जिस तरीके से युद्धस्तर पर प्रशासन ने मोर्चे को संभाला और किसी भी श्रद्धालु को खरोच तक नहीं आने दी। इसको लेकर लोगों ने सीएम योगी और मेला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
श्रद्धालुओं ने टीम योगी की जमकर सराहना की
घटना के बाद प्रयागराज आए एक श्रद्धालु ने कहा, ‘बहुत ही भयंकर आग लगी थी, पुलिस, प्रशासन और सरकार की सूझ-बुझ से बहुत जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। जान-माल को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। हम इसके लिए सीएम योगी – पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं।
‘बाबा’ है तो किसी बात की चिंता नहीं
वहीँ, मेले में आए एक महिला श्रद्धालु ने कहा आग की घटना ने आग के समय उनके परिजन जरूर उनसे दूर हो गया था। यथास्थिति संभलने के बाद ख़ुशी है की वे सभी सकुशल हैं, वो टेंट जलने से थोड़ी उदास है लेकिन जिस तरह आग से जल्द काबू पाया गया वो काबिले तारीफ है।
वहीँ, एक मेले में आए एक युवा ने कहा कि ‘थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है, आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। वहीँ एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि ‘बाबा (सीएम योगी) कि कृपा है, उनपर भरोषा था हुआ वही सब सकुशल है। कोई भगदड़ की स्थिति नहीं है। अब सबकुछ सामान्य है।
गीता प्रेस के ट्रस्टी ने कहा?
लोगों ने कहा कि ‘गीता प्रेस’ के टेंट में आग लगने की शुरुआत हुई। आग लगने की वजह कुछ चश्मदीदों शार्ट सर्किट तो कुछ ने सिलेंडर फटने को बताया।
वहीँ, इस घटना पर गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका का बयान सामने आया है। इन्होने कहा है कि, “लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे। हमने बहुत सावधानी से बनाया। सभी को मना किया गया कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम ना करें। जहां हमने सीमा बनाई उसके पार सर्कुलेटिव एरिया घोषित की गई थी। पता नहीं प्रशासन ने वे जगह किसे दी… उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई। हमारा कुछ नहीं बचा सब खत्म हो गया। हमारी रसोई टीन शेड की थी, पक्की थी।”
महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, काबू में स्थिति, प्रशासन ने बड़े हादसे को टाला