India News (इंडिया न्यूज), UP News: चंदौली चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज इलाके में स्थित गुलाल बांध जंगल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जंगल में मवेशी चराने गए 45 वर्षीय चरवाहे राजेश खरवार की बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी।

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि आधा दर्जन बदमाश बकरी चोरी करने की नीयत से जंगल में पहुंचे थे। चरवाहे ने विरोध किया तो बदमाशों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश सैकड़ों बकरियां लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों में दहशत

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं जानकारी के मुताबिक, बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। इस घटना से इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

यौन इच्छाओं की कमी को जो कर देती है चुटकियों में दूर कैसे करती है वो दवां काम? यहां देखें इसके फायदे और नुकसान

महिला को धमकी दे बार-बार उसके साथ ये काम करता था आश्रम का बाबा, सच जान दंग रह गया पति, अब…