India News (इंडिया न्यूज़), Sambhal News: पंवासा ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुजाहिदपुर का नाम अब बदलकर कैलादेवी होगा। कैलादेवी थाने के लिए आवंटित जमीन देखने आए डीएम-एसपी ने यह फैसला लिया। इस संबंध में ग्राम प्रधान को प्रस्ताव भेजने के आदेश दिए गए हैं। संभल जिले की ग्राम पंचायत मुजाहिदपुर में कैलादेवी मंदिर स्थित है।
मंदिर पर सरकार ने विकास कार्य कराए हैं। बगल में गोशाला है। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया पहुंचे। उन्होंने प्रधान को निर्देश दिए और कहा कि गांव का नाम कैलादेवी रखा जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें। ज्ञात हो कि अभी तक कैलादेवी थाना सीएचसी के भवन में चल रहा है। थाने को बने करीब चार साल हो गए हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि थाने के लिए जमीन की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी।
पाकिस्तान की बेटी ने जयपुर में उदयवीर संग लिए 7 फेरे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है शादी
महादेव मंदिर गुमसानी मामले में दर्ज होगी एफआईआर
कमिश्नर ने संभल जिले के गुमसानी वक्फ महादेव मंदिर मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। संभल जिला प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। आरोप है कि साजिश के तहत महादेव मंदिर की जमीन के आगे अभिलेखों में वक्फ जोड़ दिया गया है। कुछ लोग मंदिर की संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं।
संभल के लोगों और मंदिर से जुड़े लोगों ने जिला अधिकारियों को बताया कि महादेव मंदिर गांव गुमसानी, तहसील संभल, प्लाट संख्या 1597 में स्थित है। इस प्लाट का कुल क्षेत्रफल 1.4740 हेक्टेयर (6.50 एकड़) है। कुछ लोगों ने साजिश करके खतौनी में महादेव मंदिर की जमीन पर वक्फ जोड़ दिया है।
मंदिर ट्रस्ट की संपत्ति है। सुरेश, रमेश, गनपत निवासी भैसोरा इस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है। उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगर जमीन महादेव मंदिर की है तो अभिलेखों में वक्फ की जमीन कैसे जुड़ गई। जांच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी।