India News (इंडिया न्यूज), Asura Village: देशभर में ऐसे कई इलाके और गाँव है जिनके नाम काफी अजीब और हैरान कर देने वाले होते हैं। वहीँ अपको बता दें उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भी एक गांव है,जिसका नाम काफी अजीब है। इस गाँव का नाम लेने में भी लोग हिचकिचाते हैं। वहीँ अब ये गाँव चर्चा का विषय बना हुआ है। आपको बता दें इस गाँव का नाम असुरा है। इसलिए ये काफी मशहूर है। यहाँ के लोग इस गांव को नकारात्मक दृष्टि से देखते हैं, इलाके के लोग इस गाँव के नाम को लेकर काफी तंग आ चुके हैं। जिसकी वजह उन्हें अपने गांव का नाम बताने में भी शर्म आती है। और अब वो इसे बदलने की मांग कर रहे हैं।
- क्यों पड़ा इस गाँव का नाम असुरा
- जानिए गाँव वालों की मांग
क्यों पड़ा इस गाँव का नाम असुरा
इस गांव के एक बुजुर्ग शख्स ने बताया कि इस गांव का नाम पहले आसरा हुआ करता था। इस गाँव का नाम जब आसरा था तो लोग इस गाँव का काफी सम्मान किया करते थे, लेकिन यहां पर कुछ लोगों की वजह से जब लोगों को सताया गया तो लोगों का इतना दिमाग खराब हुआ कि उनके मुंह से निकल गया कि कहां हम असुर के बीच में आकर फंस गए हैं। वहीँ अब धीरे-धीरे इस गांव का नाम असुरा पड़ गया। कुछ अन्य ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव का नाम किसी देवी-देवता के नाम पर रखा जाना चाहिए। नाम बदल दिया जाए तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि यह नाम सुनने में बहुत शर्मनाक लगता है, लेकिन अब हम सभी पुरानी परंपरा का पालन करते हैं। इसलिए नाम बदलने की जरूरत है।
जानिए गाँव वालों की मांग
गांव निवासी गया प्रसाद मिश्रा कहते हैं कि उनके पिता जी बताया करते थे कि इस गांव में दो घर थे एक क्षत्रिय का और दूसरा पंडित का। गांव में मुस्लिम परिवार के लोग हावी थे। वे उन्हें परेशान करते थे, जिससे लोग परेशान होकर कहते थे कि हम राक्षसों के चंगुल में फंस गए हैं। धीरे-धीरे इस गांव का नाम आसरा से बदलकर असुर हो गया और बोलचाल की भाषा में भी यही नाम प्रचलित हो गया। उन्होंने कहा कि अगर इस गांव का नाम किसी देवी-देवता के नाम पर रखा जाए तो बहुत अच्छा रहेगा।