India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: महाकुंभ में अपनी खूबसूरत आंखों और प्यारी मुस्कान के कारण वायरल हुईं मोनालिसा अब अपने घर मध्य प्रदेश के महेश्वर लौट आई हैं। वैसे तो वह पूरे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में रहकर रुद्राक्ष की माला बेचने वाली थीं, लेकिन 15 दिन में ही उन्हें महाकुंभ छोड़ना पड़ा। वायरल होने के कारण वह न तो माला बेचने का अपना काम ठीक से कर पा रही थीं और न ही चैन की सांस ले पा रही थीं। हर वक्त उनके इर्द-गिर्द कैमरे घूम रहे थे। अब जब वह घर लौटी हैं तो उन्होंने महाकुंभ की अपनी कहानी बताई। उन्होंने फिल्मों में काम करने के मिले ऑफर का भी जवाब दिया।
मोनालिसा ने कहा, मैं महाकुंभ में कोई कारोबार नहीं कर पाई। मैं माला बेचने गई थी लेकिन कुछ नहीं बिका। उल्टा 35 हजार का कर्ज लेकर घर वापस आ गई। वहां मैं काफी परेशान थी लेकिन अच्छा भी लग रहा था। सभी लोग मुझे बहुत प्यार दे रहे थे।
भगदड़ के बाद अमृत स्नान शुरू, YOGI की फौज ने किया तगड़ा इंतजाम
फिल्मों में काम करने को लेकर दिया ये जवाब
मोनालिसा से जब फिल्मों में काम करने के ऑफर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें किसी ने सीधे तौर पर फोन नहीं किया। ये ऑफर उनके पिता के पास आए थे। फोन करने वाले ने कहा था कि हम आपसे मिलेंगे लेकिन कोई मिलने नहीं आया। मोनालिसा से जब पूछा गया कि अगर उन्हें ऑफर मिलता है तो क्या वो फिल्मों में काम करेंगी? इस पर मोनालिसा ने जवाब दिया कि अगर पापा-मम्मी कहेंगे तो वो जरूर करेंगी।
वहीँ, मोनालिसा के पिता ने भी कहा कि अगर सभी बड़े लोग इजाजत देंगे, अगर सबको ठीक लगेगा तो मोनालिसा फिल्मों में काम कर सकती हैं।
अपनी कजरारी आँखों की वजह से रातों रात बनी इंटरनेट सनसनी
महाकुंभ शुरू होने के कुछ दिन बाद ही मोनालिसा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। उनकी कजरारी आंखों ने उन्हें रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बना दिया। इसके बाद वह वह काम नहीं कर पाईं जिसके लिए वह महाकुंभ गई थीं। आपको बता दें कि मोनालिसा और उनका परिवार माला बेचने के लिए महाकुंभ गया था।