India News (इंडिया न्यूज), UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह बदल गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अब राज्य में बारिश और हवा चलने की संभावना नहीं है। इसके चलते राज्य में गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अगले 4-5 दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके चलते 14 मई से राज्य में लू जैसे हालात बन सकते हैं। वहीँ अब प्रदेश में ऐसी गर्मी पड़ेगी जिसके बाद आपके पसीने छूट जाएंगे।
आतंकियों के ठिकानों पर ऐसे रखेगा भारत नजर, लाई जा रही ऐसी तकनीक, पाक की हर चाल पर काबिज रहेगी सेना
गर्मी करेगी बेहाल
इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में राज्य में भीषण गर्मी का सिलसिला शुरू हो सकता है। फिलहाल 12 मई को राज्य के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान बारिश या तेज हवाएं चलने की संभावना नहीं है। दिन में तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है। इस तरह दिन हो या रात, गर्मी रुला सकती है।
बारिश की कोई संभावना नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बस्ती जिलों में तापमान सूचकांक मध्यम रहने की संभावना है। वहीँ तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इन दिनों प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है।