India News (इंडिया न्यूज), Ambedkar Nagar: गुरुवार को अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसे शातिर गैंग का पर्दाफाश हुआ है जो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों का रूप धारण कर वाहन मालिकों को निशाना बनाता था। यह गैंग मोबाइल ऐप के माध्यम से लोन पर खरीदे गए वाहनों की जानकारी निकालता और जिनकी एक-दो किश्तें बकाया होतीं फिर उन पर दबाव बनाकर पैसे वसूलता था।
ऐप से जुटाते थे वाहन की जानकारी
गुरुवार को इस गैंग ने अकबरपुर इलाके से एक ट्रेलर लूटा। ड्राइवर से मारपीट कर वाहन को लेकर फरार हो गए। ट्रेलर में लगे जीपीएस के जरिए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और टाण्डा-कलवारी इलाके में वाहन बरामद कर लिया। इस दौरान गैंग के पांच सदस्यों, जिनमें एक युवती भी शामिल है, को गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ अकबरपुर देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि यह गैंग मोबाइल ऐप के जरिये फाइनेंस चल रहे वाहनों की जानकारी निकालता था। फिर फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बनकर वाहन मालिकों से किश्त जमा करने का दबाव बनाता। पैसे न मिलने पर वाहन लूट लिया जाता।
कांग्रेस कार्यालय में हत्या का साया,29 वर्षीय युवक की मौत पर सियासत गरमाई
युवती का गैंग में अनोखा किरदार
गैंग में शामिल युवती लड़कों के कपड़े पहनकर अपनी पहचान छिपाती थी। उसकी वेशभूषा देखकर किसी को शक भी नहीं होता था। पुलिस ने युवती समेत चार अन्य पुरुष आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ देवेंद्र मौर्य ने कहा, “स्वाट और सर्विलांस टीम की मदद से ट्रेलर को जीपीएस के जरिए बरामद कर लिया गया। गैंग के सभी सदस्य वाहन मालिकों को डराने-धमकाने में माहिर थे। ट्रेलर मालिक की शिकायत पर कार्रवाई हुई और गैंग का पर्दाफाश हो गया।”