India News (इंडिया न्यूज),Sanskrit Boards Result: उत्तर प्रदेश के संस्कृत छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दरअसल, उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परीक्षाओं का प्रतीक्षित परिणाम आज यानी मंगलवार को शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा। वहीं छात्र काफी लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे । आपकी जानकारी के लिए बता दें यह नतीजे उत्तर प्रदेश के उन हजारों छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जिन्होंने संस्कृत भाषा की पढ़ाई को अपना मार्ग चुना है। वहीं आज शाम 4 बजे उन छात्रों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा।
जानिए कब आएगा रिजल्ट
जानकारी के मुताबिक संस्कार, परंपरा और शिक्षा का अद्भुत संगम माने जाने वाले इन पाठ्यक्रमों पूर्व मध्यमा द्वितीय (कक्षा 10वीं), उत्तर मध्यमा प्रथम (कक्षा 11वीं), और उत्तर मध्यमा द्वितीय (कक्षा 12वीं) के परिणाम की घोषणा माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव और परिषद के सचिव श्री शिव लाल संयुक्त रूप से करेंगे। वहीं बताया जा रहा है कि यह घोषणा माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय, लखनऊ से की जाएगी। वहीं इस घोषणा के होते ही साफ हो जाएगा कि किस छात्र के कितने मार्क्स हैं और किसने टॉप किया। वहीं खबर है कि शाम 4 बजे तक रिजल्ट घोषित हो जाएगा।
इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म
लंबे समय से इस पल का इंतज़ार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है। वहीं उनके माता पिता की आंखों में आशा की चमक और दिलों में हल्की सी घबराहट साफ देखी जा सकती है। आपको बता दें ये नतीजे न केवल छात्रों की मेहनत का प्रतिबिंब होगा, बल्कि उनके आगे के करियर को भी तय करेगा। मार्ग की दिशा भी तय करेगा।