India News (इंडिया न्यूज),UP Police: उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस की तरफ से एक पहल शुरू की गई है, इस दौरान यहां के नए पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं, इन आदेशों के मुताबिक अधिकारियों से जनता को संबोधित करते समय सम्मानजनक भाषा का इस्तेमाल करने को कहा गया है। इस दौरान पुलिसकर्मियों से कहा गया है कि वो अब आम लोगों से बात करते समय नाम के बाद ‘आप’ और ‘जी’ का इस्तेमाल करें और ‘तुम’ या ‘तू’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें।
इन 3 सस्ते फलों को खाने से नहीं होगा कैंसर, सेहत की भी मिलेंगे कई फायदे
थाने में मिलेगा VIP ट्रीटमेंट
इतना ही नहीं इसके साथ ही थानों में आने वाले लोगों को पानी पिलाना और बच्चों को चॉकलेट बांटना भी निर्देशों में शामिल होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह पहल नंदग्राम थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर और दो हेड कांस्टेबलों द्वारा एचएमएल कॉलेज के निदेशक धीरज शर्मा के साथ दुर्व्यवहार करने के तीन दिन बाद शुरू की गई है। धीरज शर्मा शनिवार को राज नगर एक्सटेंशन स्थित रिवर हाइट्स सोसायटी के निवासी से विवाद के बाद शिकायत दर्ज कराने थाने आए थे। धीरज शर्मा की शिकायत के बाद एसआई लेखराज और हेड कांस्टेबल रवेंद्र और सगीर को निलंबित कर दिया गया।
बताया आदेशों का उद्देश्य
इस दौरान सोमवार को गौर ने कहा कि इन दिशा-निर्देशों का उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखना और लोगों को उत्पीड़न के डर के बिना पुलिस थानों या अधिकारियों से संपर्क करने के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि मैंने कर्मचारियों से जनता के साथ शांत और विनम्र तरीके से बातचीत करने और दूसरों को ताना मारने से बचने के लिए कहा है। उन्हें कॉल पर प्यार से बात करने के लिए भी कहा गया है।