India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे जानने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बुधवार को ऐसी तबाही मची जिसने कई लोगों के आशियाने उजाड़ दिए। एक बारिश से इतनी तबाही मचाई कि, कहीं पेड़ गिरे तो कहीं दीवारें ढह गईं, जिसकी वजह से लोग फंस गए। वहीँ बुधवार को तूफानी बारिश ने उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में तबाही मचाई। लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान बदायूं जिले में हुआ है। एक तरफ कई गांवों में आग लग गई, जिसकी वजह से 100 घर जलकर राख हो गए। वहीं दूसरी तरफ बदायूं स्थित एक मेंथॉल फैक्ट्री में भी भीषण आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री जलकर राख हो गई। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, नगर पंचायत दहगवां, जरीफनगर, सोनखेड़ा, जमुनी और मालपुर ततेरा समेत कई गांवों में आंधी के दौरान आग लग गई।

‘मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म…’,TMC लीडर बयां किया श्रीनगर फ्लाइट का खौफनाक अनुभव, सुन कांप जाएगी रूह

फैक्ट्री में लगी भीषण आग

आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि उसका धुआं करीब 4 किलोमीटर दूर से भी नजर आ रहा था। वहीँ इस दौरान सिलेंडर फटने की आवाजें भी सुनाई दे रही थीं। इतना ही नहीं फैक्ट्री की आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि, एहतियात के तौर पर गांव को खाली करा दिया गया है। वहीँ मेंथा फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने में जुट गईं। वहीँ बताया जा रहा है कि ये घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र के बदायूं दिल्ली हाईवे के चौराहे पर हुई है।

गाँव करने पड़े खाली

आग की लपटें और धुआं चार किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। फैक्ट्री में आग लगने के बाद आसपास के इलाके के लोग अपने घर छोड़कर दूसरे गांवों में जा रहे हैं। हालांकि पुलिस लोगों को समझा रही है कि वे अपने घर वापस चले जाएं क्योंकि आग से कोई नुकसान नहीं होने वाला है। लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए और पूरी रात सड़क पर ही गुजारी। रात से ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र के बदायूं दिल्ली हाईवे के चौराहे पर हुई।आग की लपटें और धुआं चार किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। फैक्ट्री में आग लगने के बाद आसपास के इलाके के लोग अपने घर छोड़कर दूसरे गांवों में जा रहे हैं।

भारत-पाक जंग से ऑब्सेस्ड हुए ट्रंप, एक बार फिर किया ये काम, अब तो अफ्रीका तक पहुंचा मामला