India News, (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी अतीक अहमद की हत्या के बाद से ही उसकी चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है। अब उसकी चर्चा प्रयागराज के महाकुंभ में भी देखने को मिल रही है, जब राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन ने पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के शिविर के सामने विवादित बैनर लगा दिया। इस बैनर में अतीक की तस्वीर और उसके तीनों हत्यारों को ‘फ़रिश्ता’ बताते हुए सम्मानित करने का ऐलान किया गया है।

यह बैनर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कुछ लोग इसे साहसिक कदम मान रहे हैं तो वहीं इसे कानून व्यवस्था के खिलाफ और गैर जिम्मेदाराना भी बताया जा रहा है।

यूपी ने बाजी मारी, टीबी नोटिफिकेशन में देश में रहा नंबर-1

अतीक के हत्यारों को ‘फ़रिश्ता’ क्यों कहा गया?

इस बैनर में न सिर्फ़ अतीक अहमद का ज़िक्र है, बल्कि उसके तीनों हत्यारों शनि, लवलेश और अरुण को भी ‘फ़रिश्ता’ बताया गया है। पोस्टर में यह भी लिखा है, “अतीक का आतंक मुक्त, पहला प्रयागराज महाकुंभ”। राष्ट्रीय हिंदू दल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पांडे ने यह बैनर लगाया है, जो अब हर जगह चर्चा का विषय बन गया है। पांडे का कहना है कि अतीक अहमद जैसे अपराधियों का आतंक प्रयागराज और उत्तर प्रदेश के दूसरे इलाकों में लंबे समय से था और उसे मारने वालों को समाज में सम्मान मिलना चाहिए।

सबका ध्यान खींच रहा पोस्टर

विवादित पोस्टर ने न सिर्फ महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा है, बल्कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस की चिंता भी बढ़ा दी है। प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है और सूत्रों का कहना है कि इस पोस्टर के पीछे संगठन की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं रोशन पांडे ने इसे अपनी निजी राय और संगठन की विचारधारा के तौर पर पेश किया है। इस पोस्टर में तीनों हत्यारों को सम्मानित करने का भी ऐलान किया गया है और उनके लिए प्रमाण पत्र भी तैयार किए गए हैं।

आपको बता दें कि अतीक अहमद उत्तर प्रदेश का मशहूर डॉन था, जिस पर हत्या, अपहरण और जमीन हड़पने जैसे गंभीर आरोप थे। जेल में उसकी हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से उसके समर्थकों और विरोधियों के बीच विवाद जारी है। इस विवादित पोस्टर ने एक बार फिर अतीक अहमद और उसके हत्यारों को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने फिर उड़ाई पुलिस की नींद! महिला से मांगी 50 लाख की फिरौती, विदेशी नंबर से महिला को आया था कॉल