India News(इंडिया न्यूज) Friday prayers in Sambhal 2025: होली और जुमा की नमाज एक ही दिन पड़ने के चलते संभल में नमाज के समय को लेकर विवाद गहरा गया है। प्रशासन ने ऐहतियातन जुमा की नमाज का समय एक घंटे बढ़ाने का फैसला लिया था, जिसे मुस्लिम धर्मगुरुओं ने समर्थन भी दिया था। लेकिन अब शाही जामा मस्जिद सदर जफर अली एडवोकेट के बयान ने मामले को नया मोड़ दे दिया है। जफर अली एडवोकेट ने स्पष्ट किया कि नमाज के समय में बदलाव का अधिकार सिर्फ मस्जिद कमेटी के पास है। उन्होंने कहा कि धर्मगुरु अपनी राय दे सकते हैं, लेकिन अंतिम निर्णय मस्जिद कमेटी का ही होगा। उन्होंने प्रशासन के फैसले को अनुचित बताते हुए कहा कि मस्जिद कमेटी से बातचीत के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

सीओ के बयान के बाद गरमाया मामला

इससे पहले, संभल के सीओ अनुज चौधरी ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लोगों से अपील की थी कि जिन्हें रंगों से परहेज है, वे अपने घरों में रहें। साथ ही प्रशासन ने ऐहतियातन जुमा की नमाज का समय एक घंटा बढ़ाने का निर्णय लिया था। इस फैसले पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सहमति जताई थी और समाज के लोगों से इसे स्वीकार करने की अपील की थी। लेकिन जफर अली एडवोकेट के ताजा बयान के बाद अब असमंजस की स्थिति बन गई है कि आखिरकार जुमा की नमाज का समय क्या होगा।

हजारों साल पुरानी बुरहानपुर में बेजोड़ होली की परम्पराएं, महिलाओं का अनोखा रूप हुआ Viral

शांति बनाए रखने की अपील

मामले को लेकर मस्जिद कमेटी, धर्मगुरु और प्रशासन के बीच बातचीत जारी है। सभी पक्षों से आपसी समन्वय बनाकर शांति बनाए रखने की अपील की गई है। फिलहाल पूरे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।