India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly News: बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र में तांत्रिक ने दंपती को उनके घर में खजाना होने का झांसा दिया, जिससे वह उसकी बातों में आ गए। बता दें कि तांत्रिक ने अपने चेले को साथ लेकर दंपती के घर में खोदाई भी कराई। इसी दौरान दंपती को बेहोश किया । इसके बाद घर से 5 लाख रुपये लेकर भाग गया। पीड़ित ने थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर तांत्रिक और उसके चेले को गिरफ्तार किया।
5 लाख रुपये हांडी में रखने होंगे
आपको बता दें कि गांव बल्लिया निवासी शान मोहम्मद के अनुसार देवरनिया थाना क्षेत्र निवासी तांत्रिक सादिक अली ने उनसे मित्रता की। उसने उनके घर में खजाना दबे होने की बात बोली। सादिक ने बताया कि तंत्र-मंत्र की क्रिया से यह खजाना मिलेगा। इसके लिए 5 लाख रुपये हांडी में रखने होंगे। शान मोहम्मद और उनकी पत्नी तांत्रिक के झांसे में आ गए। उन्होंने 5 लाख रुपये की व्यवस्था कर हांडी में रख दिए और सादिक को सूचित किया।
ठगी का भी एहसास हुआ
तांत्रिक सादिक अली अपने चेले शेर खान के साथ शान मोहम्मद के घर गया। उनके घर में 3 फीट तक खोदाई करवाई। फिर इत्र बताकर कुछ छिड़का, जिससे शान मोहम्मद और उसकी पत्नी बेहोश हुए। इसके बाद तांत्रिक और उसका चेला रकम लेकर भाग गया। जब शान मोहम्मद को होश आया तब उनको ठगी का भी एहसास हुआ।