India News (इंडिया न्यूज),Mayawati React on Amit Shah: भीम राव अंबेडकर को लेकर राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर देश की सियासत में हलचल मची हुई है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। पूर्व सीएम मायावती ने इस पूरे मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस पर हमला बोला है।
सातों जन्मों का स्वर्ग हमें मिल…
पूर्व सीएम मायावती ने एक्स पर लिखा- ‘कांग्रेस व भाजपा एंड कंपनी के लोगों को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की बजाय उनका पूरा सम्मान करना चाहिए। इन पार्टियों को अपने जो भी भगवान हैं, उनसे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन दलितों व अन्य उपेक्षित लोगों के लिए तो उनके एकमात्र भगवान बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ही हैं, जिनकी बदौलत जिस दिन इन वर्गों को संविधान में कानूनी अधिकार मिले, उसी दिन इन वर्गों को सात जन्मों के लिए स्वर्ग मिल गया।’
शाह ने कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया- PM मोदी
अमित शाह के बयान का बचाव करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमित शाह ने कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया है। सच्चाई सामने आने पर कांग्रेस नाटक कर रही है। कांग्रेस ने बाबा साहब की विरासत को मिटाने की कोशिश की। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया। कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब को दो बार चुनाव में हराया। पंडित नेहरू ने बाबा साहब के खिलाफ प्रचार किया। बाबा साहब के प्रति हमारा सम्मान और श्रद्धा सर्वोपरि है। हम जो कुछ भी हैं, बाबा साहब की वजह से हैं।