India News (इंडिया न्यूज) Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों महाकुंभ की तैयारी चल रही है। ऐसे में प्राधिकरण की बैठक में संतो के बीच जमकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि बैठक में शामिल लोग के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। इस विवाद में लात, थप्पर और घूंसे तक चले । इस विवाद के बाद बैठक को स्थागित करना पड़ा।
संतो के बीच मारपीट
जानकारी के मुताबिक, कार्यलय में आयोजित इस बैठक में दोनों गुटों को आमंत्रित किया गया था। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक बता दें कि पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मौत के बाद से ही परिषद गुटबाजी शुरू गई । इसका परिणान ये हुआ कि गुट दो भागों में विभाजित हो गए। वहीं ऐसे में जब बैठक शुरू हुई तो संतो के बीच मारपीट शुरु हो गई।
40 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज आने की संभावना
वहीं इस घटना की जानकारी अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी को दी। जिसमें बताया कि जमीन आवंटन को लेकर विवाद हुआ। दरअसल दोनों गुटों के संत जमीन आवंटन को लेकर आपस में भिड़े। इससे दोनों के बीच विवाद हो गया। ये विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट का महौल हो गया।बता दें कि इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज आने की संभावना बताई जा रही। वहीं 2025 महाकुंभ के आयोजन की प्राथामिकता में सीएम योगी शामिल हैं।
Shah Rukh Khan को मिली धमकी का निकला हिरण कनेक्शन, गिरफ्तार फैजान खान ने उगला चौंकाने वाला सच