India News (इंडिया न्यूज) up news: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरत में डाल देने वाला एक मामला सामने आया है. जिसमें एक नेता की मौत हो जाने के बाद श्मशान घाट में उसके दाह संस्कार से पहले दो गुट आपस में भिड़ गए, और फिर पुलिस को आकर मामले को निपटाना पड़ा.

क्या है पूरा मामला

दरअसल प्रदेश में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन के दौरान पार्टी के युवा नेता मनीष पांडेय की मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके शव को गोरखपर के कालेश्वर धाम में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया था. जहां कांग्रेस के साथ बीजेपी के कुछ नेता पहुंचे थे. बीजेपी के नेताओं के वहां आने के चलते दोनों गुटों में जमकर हंगामा हो गया और जमकर नारे बाजी लगने लगी.इसी घटनाक्रम के दौरान ही अचानक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के वहां पर पहुंचने के बाद बीजेपी नेताओं ने भी अजय राय के लिए वापस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिया.

दूसरे रास्ते से शव को अंतिम संस्कार..

दोनों गुटों में देखते ही देखते ही इतनी गहमागहमी बढ़ गई कि बीच बचाव करने के लिए पुलिस को वहां आना पड़ा. यूपी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया और फिर कांग्रेस नेता दूसरे रास्ते से शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए.मृतक नेता को मुखाग्नि उनके पिता के द्वारा दी गई

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की के आरोप लगने पर AAP सांसद संजय सिंह की आई प्रतिक्रिया