India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दो पक्षों में जमीन विवाद हो गया ।घटना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव की है। मौरंग सीमेंट व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि उसे गोली मारी गई है। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। दोनों पक्षों की ओर से पूर्व प्रमुख व महराजगंज ब्लाक के ग्राम प्रधान समेत कुल 34 हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊशर्की मजरा गांव निवासी मौरंग सीमेंट व्यवसायी राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा और राजापुर मजरा जमोलिया गांव निवासी ग्राम प्रधान अंजनी कुमार गुप्ता के बीच मऊ गांव के बाहर सड़क किनारे स्थित जमीन को लेकर सुबह करीब 11 बजे विवाद हो गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे व हॉकी निकल आए। फायरिंग की गई। एक घंटे तक बवाल चलता रहा। बवाल व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। राजकुमार की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि हमलावर हॉकी, तमंचे व राइफल से लैस होकर उसकी जमीन पर पहुंचे और सीमेंट के पिलर व यूकेलिप्टस के पेड़ उखाड़ कर नष्ट कर दिए। मारपीट में उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। घर में घुसकर तोड़फोड़ व लूटपाट की
आरोपियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ व लूटपाट की। उनके पक्ष से लाली व गोपाली भी घायल हो गए। राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने मऊ गांव निवासी व पूर्व ब्लाक आठ-दस अन्य अज्ञात नाम पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उधर, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के राजापुर मजरा जमोलिया गांव निवासी अंजनी कुमार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें उन्होंने बताया कि वर्तमान में वह जमोलिया गांव के ग्राम प्रधान हैं। वह प्रतिष्ठित व्यवसायी भी हैं। उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नीयत से आरोपियों ने कुल्हाड़ी, फावड़ा आदि धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया।
शोर सुनकर अभय सिंह खेत से आए तो उनके साथ भी मारपीट की। मेरे बेटे शुभम गुप्ता, मेरे भाई पवन गुप्ता, अश्वनी गुप्ता और मेरी दुकान पर काम करने वाले दीपांशु को भी मारपीट कर घायल कर दिया। लाइसेंसी पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इनके खिलाफ केस दर्ज अंजनी की तहरीर पर पुलिस ने मौरंग सीमेंट कारोबारी राजकुमार सिंह उर्फ मोंगा, अजीत प्रताप सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ भुल्लर सिंह, ओम प्रकाश उर्फ भोलू सिंह, सतीश सिंह, शैलेंद्र सिंह और छह-सात अज्ञात लोगों निवासी मऊशर्की मजरा मऊ के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ था। जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। घायल राजकुमार सिंह आदित्य हत्याकांड का गवाह है