India News (इंडिया न्यूज)UP News: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार तड़के बिजली चोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान नादान महल रोड उपकेंद्र के अंतर्गत बिल्लौचपुरा इलाके में बिजली चोरी पकड़ी गई तो लोगों ने हंगामा कर दिया और कर्मचारियों को घेरने की कोशिश की।
क्या है पूरा मामला
यह हंगामा उस समय हुआ जब बिजली चोरों के नाम चेक किए जा रहे थे। कर्मचारियों ने नाम पूछे तो मोहल्ले के लोगों ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया। हाथापाई शुरू होने से पहले ही कर्मचारी लौट गए। लखनऊ मध्य क्षेत्र के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बताया कि सुबह सात बजे से ही खंड चौक, ठाकुरगंज, रेजीडेंसी, ऐशबाग, राजाजीपुरम, अपट्रॉन, हुसैनगंज, अमीनाबाद, राजभवन समेत तमाम इलाकों में यह कार्रवाई शुरू कर दी गई।
मुख्य अभियंता ने खुद टीम के साथ घरों का..
इस दौरान कुल 257 उपभोक्ताओं के घरों की चेकिंग की गई, जिसमें चोरी की बिजली से हीटर और ब्लोअर इस्तेमाल करने वाले 68 लोगों को चिह्नित कर उनके घरों में बिजली चोरी के साक्ष्य वीडियो बनाकर जुटाए गए। हजरतगंज में चेकिंग के दौरान मुख्य अभियंता ने खुद टीम के साथ घरों का निरीक्षण किया। चोरी के लिए सर्विस केबल काटनासर्किल 6 के अधीक्षण अभियंता रमेश चंद पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को चौक, ठाकुरगंज, अमीनाबाद में पकड़ी गई बिजली चोरी में अधिकांश उपभोक्ताओं ने मीटर से पहले केबल काट ली थी। जिन घरों में यह बिजली चोरी हो रही थी, वहां सुबह 10 बजे कर्मचारियों को भेजकर वीडियो बनवाया गया और उपभोक्ताओं के नाम दर्ज किए गए।
बरेली में गरजा बाबा का बुलडोजर.. अवैध मकान पर गिरी गाज, इतने मकान सील