India News (इंडिया न्यूज),UP News: मंगलवार रात शिकोहाबाद के रेस्टोरेंट रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में रसगुल्लों को लेकर दो सितारों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई। इससे पहले हंगामा भी हुआ।
क्या है पूरा मामला
मखनपुर थाना क्षेत्र के गांव बिल्टीगढ़ से बारात स्टोन रोड स्थित गेस्ट हाउस में आई थी। गेस्ट हाउस कर्मचारी ने बताया कि द्वारचार के बाद बाराती खाना खाने आए। इसी बीच रसगुल्ले खत्म हो गए। इस पर बारात में आए लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।घराती और बाराती पक्ष के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों सितारों के बीच मारपीट हो गई। गेस्ट हाउस में कुर्सियां फेंकी गईं।
मोबाइल में कैद कर लिया और वायरल
किसी ने जश्न का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया और वायरल कर दिया।घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बुजुर्गों ने मामला शांत करा दिया। इसके बाद उनकी शादी की अन्य रस्में पूरी तरह से बर्बाद हो गईं। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष शांत हो गए थे। इस घटना की कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।
कौन है प्रवेश वर्मा? जो बनेंगे दिल्ली के डिप्टी CM.. केजरीवाल को दी मात