India News (इंडिया न्यूज), Prayagraj News: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाले खबर सामने आ रही है। जी हाँ, उतर प्रदेश के प्रयागराज जनपद के थाना करछना क्षेत्र के ईसौटा ग्राम पंचायत के लोहनपुर मजरा से रविवार सुबह एक रूह को झंझोर कर रख देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहाँ गांव के बाहर बगीचे में एक 36 साल के युवक का शव मिला जो अधजली स्थति में था। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

  • जांच में जुटी पुलिस
  • रात में बुलाकर जलाया

Delhi Weather Today: दिल्ली में अब गर्मी ढाएगी सितम, इस दिन से राजधानी में लू का कहर, जानिए ताजा अपडेट

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही करछना थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। वहीँ तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अनूप सरोज ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। वहीँ उन्होंने ये भी कहा कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। घटनास्थल पर तनाव की स्थिति थी, लेकिन पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत स्थिति को संभाल लिया और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई, गन कल्चर पर भी बोले मंत्री

रात में बुलाकर जलाया

इलाके के लोगों के मुताबिक, शनिवार रात करीब 10 बजे गांव के कुछ लोगों ने मृतक जिसका नाम देवशंकर है, उसे फोन करके कहा था कि गेहूं की फसल की मड़ाई के लिए ट्रैक्टर मशीन की जरूरत है और उसे किसी काम में मदद करनी है। बताया जाता है कि देवशंकर ने ट्रैक्टर से मड़ाई में मदद करने से इनकार कर दिया। बस इसी बात को लेकर झड़गा शुरू हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि, उसी रात कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर पेट्रोल डालकर गांव के बगीचे में जिंदा जला दिया। पूरी रात किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। सुबह पांच बजे जब लोग शौच के लिए खेतों की ओर गए तो उन्होंने अधजला शव देखा। देखते ही देखते गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। वहीँ अब पुलिस भी जाँच में जुट गई है।

‘खुलेआम सड़कों पर अपराधी…’, सपा नेता पर हुए हमले को लेकर बिफरे अखिलेश यादव, जो कहा सुन भड़क उठेंगे ‘बुलडोजर बाबा’!