India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: प्रदेश में कई दिनों से लोगों को तपिश और लू का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। भीषण गर्मी के बाद मौसम विभाग ने फिर यूपी के 38 जिलों में बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीँ मौसम विभाग का कहना है कि, मंगलवार यानी आज यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडलों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीँ कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के भी आसार बने हुए हैं।

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 20 मई की ग्रह दशा, जानें आज का राशिफल!

इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग से मिले ताजा अपडेट के मुताबिक, मंगलवार यानी आज यूपी के सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, चित्रकूट, कौशांबी, बांदा, महोबा, सहारनपुर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, मऊ, आज़मगढ़, देवरिया और कुशीनगर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके भी चल सकते हैं. मौसम विभाग ने 21, 22 और 23 मई को अलग-अलग जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया है।

तापमान में होगी गिरावट

वहीँ बारिश को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 5 दिनों में यूपी के अलग-अलग जिलों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में कमी आ सकती है। वहीँ पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल से आ रही नम हवाओं के कारण यूपी में फिर से बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को तपिश भरी गर्मी से कुछ राहत भी मिलेगी।

डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की समस्या से परमानेंट मुक्ति दिखा सकती हैं ये एस्ट्रो टिप्स, दवाओं के साथ इन्हे भी आजमाएं एक बार