India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तपिश के बाद लोगों को अब गर्मी से राहत मिलने वाली है। जी हाँ यूपी के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीँ मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 45 जिलों में तेज हवाओं और आंधी के साथ बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में बूंदाबांदी से पारा नीचे आएगा और गर्मी से फौरी राहत मिलेगी।

  • बारिश ने मचाई आफत
  • इन इलाकों में होगी बारिश

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 18 अप्रैल की ग्रह दशा, जानें आज का राशिफल!

बारिश ने मचाई आफत

जैसे की आप सभी जानते हैं कि उत्तर प्रदेश के तराई और पूर्वी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, सुल्तानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, बलिया, बरेली आदि इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी खबर है। जिसके चलते अयोध्या और बाराबंकी में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए। वहीँ अब भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

गुरुग्राम विश्वविद्यालय में 18 अप्रैल से ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग का धमाकेदार आगाज़

इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 20 अप्रैल तक प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस मौसमी पलटवार के असर से 18 से 20 अप्रैल के बीच तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और गर्मी से फौरी राहत मिलने की भी संभावना है। वहीँ मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवाओं और बारिश का भी अलर्ट जारी किया है। जिनमे बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाके शामिल हैं।

ट्रंप के बाद अब उनके राइट हेंड की पुतिन ने की तारीफ, सोवियत संघ के अंतरिक्ष नायक से की उनकी तुलना