India News (इंडिया न्यूज),UP Schools Closed: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश का आदेश आ गया है। भीषण ठंड को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों में 15 दिन का शीतकालीन अवकाश जारी कर दिया गया है। अब 15 जनवरी को स्कूल खुलेंगे।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव की ओर से आदेश जारी होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यूपी के अधिकांश जिलों में इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में बताया गया है कि 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
2025 शुरू होते ही दिन-दोगुनी रात-चौगुनी मिलेगी सफलता अगर इस मूलांक के लोग करेंगे शिव उपासना, जानें सही तरीका
छात्रों को मिला होमवर्क
शीतकालीन अवकाश में बच्चों को पढ़ाई में कोई परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षकों ने बच्चों को होमवर्क भी दिया है। अगले कुछ दिनों तक ठंड बढ़ने की संभावना है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
इन विद्यालयों में लागू होगा आदेश
जारी आदेश में कहा गया है कि यह आदेश उत्तर प्रदेश के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड के हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में दिनांक 31 दिसंबर 2024 से दिनांक 14 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा। अत: उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।
बारिश से ठंड बढ़ी
पिछले दो-तीन दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है और घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा शीतलहर की वजह से बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक अगले एक से दो दिनों में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।
कुछ जिलों में बर्फबारी
रविवार को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बर्फबारी हुई। बर्फबारी की वजह से अब हवा चलने से गलन और कंपकंपी बढ़ेगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 30 दिसंबर के बाद हवा चलने पर ठंड रफ्तार पकड़ेगी। नए साल पर ठंड और बढ़ेगी।