India News (इंडिया न्यूज)UP News: इन दिनों यूपी-दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों का मौसम भी सर्द हो गया है। यूपी और उसके आसपास के राज्यों में शीतलहर चल रही है।
तीन दिन सुबह और रात में घना कोहरा
इसके अलावा यूपी के पश्चिमी इलाकों में 16 से 18 दिसंबर यानी तीन दिन सुबह और रात में घना कोहरा देखने को मिलेगा। कड़ाके की ठंड को लेकर चेतावनी है कि यूपी में आज और कल (14 और 15 दिसंबर) शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री, जबकि अधिकतम 24 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। हालांकि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की मामूली बढ़ोतरी देखी जा सकती है। पूरे सप्ताह कोहरे का प्रकोप देखने को मिलेगा।
कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिलने..
बागपत, बहराइच, अयोध्या, बरेली, बाराबंकी जैसे जिलों में दो दिन शीतलहर चलेगी। इसके अलावा गोरखपुर, लखीमपुर, कुशीनगर, गाजियाबाद आदि में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी का अलर्ट मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव होगा। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है। इससे घाटी में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और वे बर्फबारी का लुत्फ उठा सकेंगे। हालांकि भारी बर्फबारी मैदानी इलाकों के लिए मुसीबत लेकर आएगी और यूपी, दिल्ली, बिहार, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान जैसे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। हालांकि मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है कि तीन दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। यानी कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना है।