India News (इंडिया न्यूज)UP News: राजधानी के बलरामपुर अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर ठाकुरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

क्या है पूरा मामला

चौक के बड़ी काली जी मंदिर निवासी महिला के मुताबिक उसकी मुलाकात अलीगंज के बड़ा चांदगंज निवासी आकाश अवस्थी से हुई। उसने खुद को डॉक्टर बताया। उसने बलरामपुर अस्पताल में संविदा पर नौकरी दिलाने का वादा किया। औपचारिकताएं पूरी करने के बहाने उसने उसे ठाकुरगंज स्थित अपने दूसरे मकान में बुलाया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने जल्द शादी करने का वादा किया।

पता चला कि आरोपी शादीशुदा..

जानकारी के मुताबिक  फिर वह उसका यौन शोषण करता रहा। पीड़िता का आरोप है कि आकाश ने नौकरी दिलाने के एवज में उससे पांच लाख रुपये लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। जब उसने रुपये मांगे तो उसने उसके साथ मारपीट की। बाद में पीड़िता को यह भी पता चला कि आरोपी शादीशुदा है।

बांग्लादेश में सपना चौधरी की ऐसी बेइज्जती? लड़कियों के प्रदर्शन वाले वीडियो की सच्चाई आई सामने, जानकर उड़ जाएंगे होश

शेख हसीना के बाद दक्षिण कोरिया के राष्ट्र्रपति को धोना पड़ेगा सत्ता से हाथ? जानें क्या होगा योल का भविष्य