India News (इंडिया न्यूज),Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई माताओं ने अपने चिराग खो दिए तो कई पत्नियों ने अपना सिंदूर खो दिया। अब प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले का करारा जवाब दिया है। दरअसल, मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। बताया जा रहा है कि इन हवाई हमलों में 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। सेना की इस कार्रवाई की हर तरफ तारीफ हो रही है। वहीँ अब पहलगाम हमले के पीड़ित समीर गुहा की पत्नी सर्बोरी गुहा का बयान सामने आया है।

Operation Sindoor पर भारत ने की प्रेस वार्ता, आतंकियों को कैसे किया तबाह, बताया एक-एक डिटेल

पीड़ितों के मन में झुलस रही आग

इस हमले के बाद लगातार पीड़ित परिवारों के बयान सामने आ रहे हैं। वहीँ अब पहलगाम हमले के पीड़ित समीर गुहा की पत्नी सरबोरी गुहा का भी बयान सामने आया है। इस दौरान इन्होने कहा है कि, ऐसा तो होना ही था…पूरे पाकिस्तान को खत्म कर देना चाहिए, नहीं तो ऐसी घटनाएं फिर होंगी। वहीँ ये बात साफ़ दर्शाती है कि पाक पर केवल ये ही हमला काफी नहीं है बल्कि अब भी उन महिलाओं की मांग उठ रही हैं जिनका सिन्दूर उजड़ चुका है।

नरवाल की माता जी का आया रिएक्शन

वहीँ अब इस हमले के बाद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की माँ का पहला रिएक्शन सामने आया है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि, पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो चुके हैं। इस दौरान विनय की मां आशा नरवाल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मीडिया से बातचीत की और कहा, ‘मोदी साहब ने जो बदला लिया है… मैं उनके साथ हूं। जनता उनके साथ है और हमारा पूरा परिवार उनके साथ है। मैं सेना के जवानों को यही संदेश देना चाहती हूं कि आगे बढ़ते रहो और इसी तरह बदला लेते रहो। ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। आतंकियों को इसी तरह मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।

ट्रेलर देख पाक को लग गए दस्त, लुंगी में ही मुंह से बजाने लगा सायरन, Video देख हंसते हंसते हो जाएंगे लोटपोट