India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई और उसके बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है। अब यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

धमकी मिलने की जानकारी अलीगढ़ के दोदपुर के सिविल लाइंस थाने को दी गई। थाने को यह जानकारी यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर के कार्यालय की ओर से दी गई है। जानकारी देते हुए कहा गया, ‘आपको सूचित किया जाता है कि 9 जनवरी को करीब 1.18 बजे प्रॉक्टर के ईमेल पर tiwarisrijanyt@protonmail.com से एक गुमनाम ईमेल आया है और इसे एयू के अन्य वरिष्ठ विभागों के प्रमुखों को भी भेजा गया है और इसका यूपीआई नंबर 6387866385 (प्रतिलिपि संलग्न) है।’

13 जनवरी से 23 फरवरी तक हिमाचल हाईकोर्ट रहेगा बंद, जारी हुआ शेडयूल..

कार्रवाई की मांग

पत्र में लिखा है, ‘अतः आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त ईमेल का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।’ गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल से बम धमकियों के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। उस समय दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पिछले साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में भी कई अलग-अलग फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि जांच के दौरान कुछ नहीं मिला।

इसके बाद अलग-अलग शहरों के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। लेकिन जांच के दौरान पुलिस और प्रशासन को वहां भी कुछ नहीं मिला। अब इस साल पहली बार अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद इसकी जांच चल रही है। खबर लिखे जाने तक जांच में कुछ नहीं मिला है, हालांकि जांच जारी है।

छत्तीसगढ़ में रेल पटरी पर कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस