India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update: संभल के शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करने वाले मामले में आज सिविल जज सीनियर डिविजन, चंदौसी की कोर्ट में आज पहली सुनवाई होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इसी बीच जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। यह आदेश है कि जामा मस्जिद की ओर पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का समूह जाने की कोशिश करे तो उनपर रोक लगाकर धारा 163 के बारे में जानकारी दी जाए।

पहाड़ों से लेकर मैदानों में उत्तरी हवालों ने घोली ठंडक! जानें कैसा रहेगा हिमाचल में आज का मौसम

जिले में हाई अलर्ट हुआ जारी

बता दें, प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 कंपनियां पैरामिलिट्री और पीएसी समेत 3200 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है, प्रशासन की नजर हर गतिविधियों पर बनी हुई है। ऐसे में, मुस्लिम बहुल इलाकों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, कुल 18 चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। दूसरी तरफ, कोर्ट में मामला और सर्वे का विवाद अभी भी जारी है। जिस दिन से ये विवाद शुरू हुआ है, उसी दिन के बाद न्यायालय ने कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव को मस्जिद में सर्वे के आदेश दिए।

माहौल में शांति बनाए रखने पर सिक्योरिटी अलर्ट

29 नवंबर को सुनवाई की तारीख तय की गई। सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुए बवाल में पांच लोगों की जान चली गई। ऐसे में, प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें। पुलिस और प्रशासन ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। निर्दोष लोगों को परेशान न करने के भी निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद है कि शांति और सौहार्द बना रहेगा, और किसी अप्रिय घटना दोहराई नहीं जाएगी।

UP Weather: सर्दियों का सितम शुरू! तापमान में भारी गिरावट दर्ज, घने कोहरे पर अलर्ट जारी