India News (इंडिया न्यूज),UP News: वक्फ संशोधन बिल को लेकर हर तरफ घमासान मचा हुआ है। वहीं बिल के पास होने के बाद भी विपक्ष लगातार इसका विरोध कर रहा है। वहीं पार्लियामेंट में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद आज जुम्मे की नमाज है। आशंका है कि जुम्मे की नमाज के बाद बवाल हो सकता है। जिसके चलते शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को देखते हुए उत्तर प्रदेश में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इतना ही नहीं लखनऊ, संभल, रामपुर, मेरठ, बरेली , शाहजहांपुर, बलिया, अमरोहा, आगरा, अलीगढ़, लखीमपुर ये वो इलाके हैं जहां पुलिस की कड़ी नजर रहने वाली है। वहीं कई जिलों में मस्जिदों के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस द्वारा मुस्लिम इलाकों में पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है।
- CM योगी ने पहले से ही किया इंतजाम
- जब्त की जाएंगी अवैध संपत्तियां
CM योगी ने पहले से ही किया इंतजाम
आपको बता दें हर तरफ नजर बनाए रखने के लिए पुलिस की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के साथ ही साडी वर्दी में भी जवानों की तैनाती की गई है। ताकि आस पास हो रही हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। वहीं वक्फ बिल को लेकर प्रदेश में तनाव की स्थिति न बन जाए और दंगा न भड़क जाए इसको देखते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने पहले से ही अपने सिंघमों को काम पर लगा दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें UP की राजधानी लखनऊ को भी छावनी में बदल दिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी माहौल खराब करने की किसी भी कोशिश को सफल न होने देने और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलने से रोकने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीसीटीवी, ड्रोन, सर्विलांस टीम के साथ ही साइबर सेल को एक्टिव कर दिया गया है।
जब्त की जाएंगी अवैध संपत्तियां
आपकी जानकारी के लिए बता दें की यूपी में अवैध रूप से घोषित सभी वक्फ संपत्तियां अब जब्त होंगी। वहीं दूसरी ओर वक्फ संशोधन विधेयक पास होने के बाद योगी सरकार भी सक्रिय हो गई है। प्रदेश में अवैध रूप से घोषित वक्फ संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारियों को अभियान चलाकर संपत्तियों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्व विभाग के रिकार्ड में सिर्फ 2963 वक्फ संपत्तियां ही दर्ज हैं। वहीं अवैध रूप से वक्फ घोषित संपत्तियों पर अब कार्रवाई होगी। सरकारी और ग्राम समाज की जमीन को वक्फ घोषित नहीं किया जा सकता है। जबकि खलिहान, तालाब, पोखर जैसी संपत्तियों को बड़े पैमाने पर वक्फ घोषित किया जा चुका है। यूपी में सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास 124355 और शिया वक्फ बोर्ड के पास 7785 संपत्तियां हैं।