India News (इंडिया न्यूज),Ateeq Ahmed: यूपी से कहीं न कहीं अब अपराध खत्म होता हुआ नजर आ रहा है, इसके पीछे की वजह बदमाशों का खत्मा ही है। जहाँ प्रयागराज और आसपास के जिलों में एक समय पर माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की दबदबा हुआ करता था। वहीं अब इन इलाकों में कोई इनका नाम तक नहीं लेता। वहीँ इन 2 बदमाशों की हत्या के बाद इनके दौर का भी अंत हो गया। लेकिन अतीक अहमद के करीबियों पर पुलिस की अब भी कड़ी नजर है। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, आज 15 अप्रैल 2023 को अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई थी। वहीँ आज उनकी दूसरी बरसी है। आपको बता दें इनकी हत्या पुलिस हिरासत में की गई थी।

  • अब कब्र पर कौन डालेगा फूल
  • इस तरह हुई हत्या

‘मेरी परदादी को भूत…’, सैफ के महल पर भूतों का काला साया, रातों-रात भागने को मजबूर हो गया था पटौदी खानदान, सोहा अली खान के खुलासे से कांप गया बॉलीवुड

अब कब्र पर कौन डालेगा फूल

आपकी जानकारी के लिए बता दें इनकी हत्या के बाद पैतृक कब्रिस्तान कसारी मसारी में दफनाया गया था। वहीँ बताया गया है कि, परिवार के ज्यादातर सदस्य जेल में हैं या कई फरार हैं, इसलिए दूसरी बरसी पर भी उनकी कब्र पर जाने वाला कोई नहीं बचा। कहा जा रहा है कि उनकी कब्र पर फूल चढ़ाने के लिए भी किसी का पहुंचना मुश्किल है। अतीक और अशरफ की हत्या से 2 दिन पहले ही अतीक के बेटे असद झांसी की पुलिस मुठभेड़ में एनकाउंटर हुआ था। बताया जा रहा है कि, तीनों को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में एक ही जगह दफनाया गया था।

इस तरह हुई हत्या

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 24 फरवरी 2023 को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के अधिवक्ता उमेश पाल और दो सरकारी गनरों की हत्या के बाद अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं हत्या के समय ही धूमनगंज थाना पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल पहुंची थी। पुलिस ने घटनास्थल से ही तीनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था। तीनों हत्यारोपी लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य व सनी सिंह जेल में बंद हैं।

बकरे की देने जा रहे बलि, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा, मौत के कुएं में जा गिरे 6 लोग, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश