India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के फतेहपुर में तीन भीषण सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। घटना शनिवार को थरियांव थाना क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे के भरतपुर मोड़ पर हुई।

5 लोगों की मौत…

महज दो घंटे के भीतर सौ मीटर के दायरे में हुई घटनाओं से चारों तरफ कोहराम मच गया। घायलों की चीख पुकार से सड़क किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। इनमें सात की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें कानपुर हैलट रेफर किया गया है।

 यूपी में दो हादसे.. 

पहला हादसा शनिवार तड़के करीब 3:45 बजे हुआ, जब प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही इनोवा कार भरतपुर मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार 56 वर्षीय देवेंद्र कोहली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी अमिता, बेटा अरुण और रोहित पुत्र विक्रमजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरा हादसा सुबह 5:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि राजस्थान के धौलपुर जिले के सगतपुर थाना क्षेत्र से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप में लोग प्रयागराज जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, भरतपुर मोड़ के पास जब गाड़ी रुकी तो कुछ श्रद्धालु उतरकर खड़े हो गए।

FBI के नए चीफ और Trump के करीबी काश पटेल जीते हैं अमीरों वाली लाइफ, संपत्ती के मामले में Ambani-Adani से नहीं हैं कम