India News (इंडिया न्यूज), UP News: यूपी के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां हाईवे पर बाइक सवार एक युवक और दो युवतियों को मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन मौतों की खबर सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। शिनाख्त के बाद परिजनों को भी सूचना दे दी गई।
बरेली जिले के सैदूपुर थाना रसुइया की युवती रीना (18) और फरखपुर थाना फरीदपुर की गुलबहार (18) रम्पुरा थाना फतेहगंज पूर्वी के साजिद (25) के साथ बाइक पर जा रही थीं। दोनों युवतियां फतेहगंज पूर्वी में रिश्तेदारों से मिलने आई थीं। अनुमान है कि साजिद युवतियों के साथ बाइक से कहीं से लौट रहा था। हाईवे पार हुलास नगरा ओवरब्रिज से आगे राजश्री केमिकल फैक्ट्री के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को रौंद दिया। बाइक सवार तीनों युवक कुचल गए। जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। साथ ही शवों की तलाशी लेकर उनकी शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी। हादसे की खबर मिलते ही परिजन रोते-बिलखते पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ओमशंकर शुक्ला ने परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शवों को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, हादसे के बाद टैंकर का चालक कुछ दूरी पर टैंकर छोड़कर फरार हो गया।
उधर, बहराइच जिले के मोतीपुर क्षेत्र में मंगलवार को बाइक की चपेट में आने से सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिहींपुरवा नगर पंचायत के पास तहसील से दरोगापुरवा जाने वाले मार्ग पर अज्ञात बाइक सवार ने सात वर्षीय बालक तरहान बेग पुत्र मन्नू बेग को टक्कर मार दी। इस हादसे में बालक बुरी तरह घायल हो गया। उसे टक्कर मारने के बाद बाइक सवार भाग गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बच्चे को उठाकर सीएससी मिहीपुरवा पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया, मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
Baba Mahakal Mandir: महाकाल मंदिर में भक्तों का दिल खोलकर दान, लड्डू प्रसादी से भी हुई शानदार कमाई