India News (इंडिया न्यूज) Tragic Accident in UP: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बड़ा हादसा हुआ, इस हादसे में  डंपर ने टाटा मैजिक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। वहीं  घटना में आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।  टक्कर के बाद डंपर पलट गया, इससे हादसे की गंभीरता और बढ़ गई।

हादसे में 6 की मौत 

सूचना मिलने पर आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को राहत कार्य तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है, ताकि और जनहानि न हो। यह हादसा कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर के पास हुआ।

भारत को आँख दिखा रहा है बांग्लादेश, यूरोपीय देशों से भी मांगी मदद, ऐसा हुआ तो कट जाएगी पीएम मोदी की नाक

हल्द्वानी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विरोध, हिंदू संगठनों ने किया…

UP News: मिल्कीपुर सीट हारेंगे अखिलेश यादव? सूरज चौधरी ने 500 साथियों के साथ छोड़ी पार्टी, लगाए गंभीर आरोप